विवाहित महिला को घर में अकेला देखकर बदनियति से खींचते हुये घर अंदर ले जाकर छेड़छाड़ करने और चाकू से प्राणघातक चोंट पहुंचाने वाले आरोपी को तपकरा पुलिस ने दो घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
June 20, 2022थाना तपकरा में आरोपी श्रवण साय पैंकरा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 86/2022 धारा 354, 307, 450 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय विवाहित महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 19 जून 2022 के दोपहर लगभग 02:30 बजे घर में अकेली थी और वह घर के परछी में बैठकर घरेलू कार्य कर रही थी. उसी दौरान इसके पास आरोपी श्रवण साय पैंकरा आया और उससे कुछ देर बातें कर गलत नीयत रखते हुये इसके हाथ को पकड़कर जबरदस्ती खींचते हुये घर के अंदर ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। प्रार्थिया के आवाज देने पर उसके मुंह को हाथ से दबा दिया और जान से मार डालने के उद्देश्य से चाकू से प्रार्थिया के गला के किनारे रेत कर गंभीर चोंट पहुंचाया। पड़ोसियों के आने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 307, 450 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना तपकरा पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर दबिश देकर प्रकरण के आरोपी श्रवण साय पैंकरा को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया। आरोपी श्रवण साय पैंकरा उम्र 30 साल निवासी तपकरा (खक्सीटोली) को दिनांक 19 जून 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक एल.आर.चौहान, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक 587 संतु राम यादव, आरक्षक 317 प्रवीण टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।