रेत और चुना पत्थर का अवैध भण्डारण और परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने किया पोकलेन, हाईवा और टिप्पर जब्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर रेत और चुना पत्थर के अवैध भण्डारण व परिवहन के मामले में बजावंड और नगरनार क्षेत्र में की गई कार्यवाही में एक-एक पोकलेन, हाईवा और टिप्पर जब्त किया गया है।

प्रभारी खनि अधिकारी श्री हेमंत चेरपा ने बताया कि सोमवार 20 जून को सुबह 5 बजे बकावंड तहसील के बजावंड में भसकेली नदी के निकट औचक निरीक्षण के दौरान रेत का अवैध भण्डारण करते हुए पाया गया। जेसीबी चालक खनिज जांच दल की कार्यवाही को देखकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रेत को छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती ओड़ीसा राज्य में स्थित भसकेली नदी से खनन कर छत्तीसगढ़ के बजावंड ग्राम में भण्डारण किया गया है। मामले में रेत और पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है। इसके साथ ही चुना पत्थर के अवैध परिवहन के मामले में हाईवा क्रमांक सीजी 17 केएम 3447 और रेत के अवैध परिवहन के मामले में टिप्पर क्रमांक सीजी 17 के डब्ल्यू 1498 को जब्त किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!