प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्मृति-चित्र प्रदान कर फीता काट कराया गृहप्रवेश, सत्ता परिवर्तन के साथ ही हम 16 लाख गरीब परिवारों को उनका हक दिलवाएँगे, गरीब के सर को छत दिलवाएंगे- राजेश मूणत

Advertisements
Advertisements

केंद्र सरकार ने जनहितैषी योजनाएं बनाई एवं भ्रष्टाचार रहित क्रियान्वयन हेतु योजना का लाभ सीधे लाभार्थी को प्राप्त हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

आज शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 में पूर्व कैबिनेट मंत्री भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, पार्षद दीपक जयसवाल की उपस्थिति में वार्ड के स्थानीय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के नवनिर्मित मकानों का फीता काटकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया गृह प्रवेश, इस दौरान लाभार्थियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित परिवारों के बीच पहुँचकर राजेश मूणत ने कहा कि हमें बड़ा आत्मीय सुख और गौरव की अनुभूति होती है जब भी किसी लाभार्थी परिवार के बीच जाते हैं, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की सरकार को 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, अपने 8 वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी ने गाँव, गरीब, किसान को दया में रखकर उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए बहुतेरी जनहितैषी योजनाएं बनाई एवं भ्रष्टाचार रहित क्रियान्वयन हेतु योजना का लाभ सीधे लाभार्थी को प्राप्त हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की. प्रधानमंत्री आवास योजना के 7 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं इस योजना के माध्यम से देश भर के लाखों परिवार लाभान्वित हुए, गरीब के जीवन का सबसे बड़ा स्वप्न होता है उसके सर पर छत, कल तक जिनके सरों पर छत नहीं थी कच्चे मकानों में रहने को विवश थे बरसात जैसे मौसम में जीना दुर्भर होता था, छत टपकती थी, प्रधानमंत्री ने ऐसे सभी परिवारों की चिंता की एवं अब सभी के सर पर छत है. मुझे सुखद अनुभूति का आभास होता है, जब हितग्रहियों से मिलता हूँ और वे खिले हुए चेहरे लेकर आत्मीय स्वागत करते हैं।

मगर यह प्रदेश सरकार की हरकतें प्रश्न पैदा करती है राजनीतिक विरोधाभास होना स्वाभाविक है लेकिन प्रदेश के 16 लाख से अधिक गाँव गरीब किसान जो इस योजना से लाभांवित होने वाले थे, उनका अहित करना स्वाभाविक नही. प्रदेश कांग्रेस सरकार भाजपा से वैचारिक मतभेद की हानि जनता को दे रही है, यदि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 लाख से अधिक मकान वापस ना लौटाती तो प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेकर अपनी जीवन शैली में आमूलचूल परिवर्तन हेतु अग्रसर होते. कांग्रेस ने भाजपा से विरोधाभास का बदला भाजपा से नही छत्तीसगढ़ की गरीब जनता से लिया है, जिसका खामियाजा उसे आगामी चुनाव में देखने मिलेगा. सत्ता परिवर्तन के साथ ही हम उन 16 लाख गरीब परिवारों को उनका हक दिलवाएँगे गरीब के सर को छत दिलवाएंगे।

शहीद चूड़ामणि वार्ड पार्षद दीपक जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आज 15 लाभान्वित परिवार जिनका क्रमशः हितग्राहियों का नाम – 1 कमल निषाद 2 शोभा चौहान 3 करन साहू 4 सुशीला निषाद 5 त्रिवेणी निषाद 6 सीता यादव 7 मीना मनिकपुरी 8 सतीश गुप्ता 9 होरी लाल देवांगन 10 जागेश्वर देवांगन 11 रजनी देवांगन 12 मंजु देवांगन 13 कुंती कुम्हार 14 तरुण देवांगन 15 रमशिला महापत्रा को स्मृति चित्र प्रदान कर गृह प्रवेश में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ स्वयं की छत का सपना हर गरीब का होता है और मैं भाग्यशाली हूँ कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के नाते प्रधानमंत्री जी के माध्यम से मैं भी ऐसे कई परिवारों का जो प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित है के यादगार पल का साक्षी बना। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस, जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल मीडिया प्रभारी, राहुल राय, युवामोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, अशोक ठाकुर, निर्मल ठाकुर, कृष्णा यादव, सुमन यादव, साहिल सोनकर,आशीष सावरकर, साजिद रजा, दीपमाला वासुदेव, कुंती सोनकर, अजित सेनापति, प्रदीप छुरा, सीमा साहू, उषा सोनी, शशि साहू, प्रभा भाने, अशोक निषाद, विमल साहू,  हेमिन साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!