कोविड टीकाकरण महाअभियान : छूट गए लोगों का 27 जून को होगा वैक्सीनेशन, बनाए गए 457 वैक्सीनेशन सेंटर

June 26, 2022 Off By Samdarshi News

कलेक्टर श्रीमती साहू ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी छूटे हुए लोगों से टीकाकरण केंद्र पहुंच कर टीका लगवाने की अपील की

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देशानुसार जिले में कोविड  टीका लगवाने से अब तक छूटे हुए लोगों के टीकाकरण के लिए 27 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने एक दिन में अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इस दिन टीकाकरण से छुटे हुए 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आवश्यकतानुसार कोविड का पहला, दूसरा और बूस्टर टीका लगाया जाएगा।

महाअभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कुल 457 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है। इन टीकाकरण केन्द्रों में 457 वैक्सीनेटर लोगों को कोविड का टीका लगाएंगे। जिले में अभी तक दो लाख 31 हजार 923 लोग कोविड का दूसरा टीका लगाने से छूटे हुए है। साथ ही एक लाख 49 हजार 254 लोग बूस्टर डोज लगाने से छूटे हुए है। टीकाकरण महाभियान के लिए एक लाख 52 हजार 360 वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। वैक्सीनेशन महाअभियान के दिन सभी छूटे हुए लोगों को टीका लगाया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती साहू की अपील, 12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लगवाए कोविड टीका

कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका लगाने से छूटे हुए लोगो से कोविड वैक्सिनेशन महाभियान में शामिल होकर टीका लगवाने की अपील की है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि कोविड वायरस के संक्रमण से खुद को बचाने और अन्य लोगों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। उन्होंने 12 वर्ष से  अधिक उम्र के छूटे हुए सभी किशोरों, युवाओं और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन से संबंधित किसी भी भ्रामक बातों पर ध्यान न देने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। पात्र लोग नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है, इसलिए बिना डर-भय के टीका लगवाएं, साथ ही साथ टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना से बचाव उपायों को जरूर अपनाएं।

महाअभियान के लिए बनाए गए है 457 वैक्सीनेशन सेंटर

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए 27 जून को टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले में 457 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। करतला विकासखंड में 60 केंद्रों में 60 वैक्सीनेटर लोगों को कोरोना का टीका लगाएंगे। कटघोरा विकासखंड में 83 केंद्रों पर 83 वैक्सीनेटर, कोरबा विकासखंड में 78 केंद्रों पर 78 वैक्सीनेटर, पाली विकासखंड में 90 केंद्रों पर 90 वैक्सीनेटर, पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड में 56 केंद्रों पर 56 वैक्सीनेटरों को टीकाकरण के काम में लगाया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में 90 केंद्र बनाए गए है, जहां 90 वैक्सीनेटर टीकाकरण की जिम्मेदारी निभाएंगे।