रायपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 75वें “ आजादी का अमृत महोत्सव ” के उपलक्ष्य में “ रन फॉर यूनिटी ” का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

परिसर की साफ-सफाई के साथ रेलवे परिक्षेत्र में 125 पौधों का किया गया वृक्षारोपण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

“आजादी का अमृत महोत्सव” के संबंध में रेलवे बोर्ड नई दिल्ली एवं मुख्यालय बिलासपुर से जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक 27 जून 2022 को 75वें “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय कुमार गुप्ता, रेलवे सुरक्षा बल के मार्गदर्शन पर तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त सुनील बी. चाटे, रेलवे सुरक्षा बल के नेतृत्व में रायपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर, भाटापारा, भिलाई, भिलाई मार्शलिंग यार्ड एवं दुर्ग के अधिकारी एवं बल सदस्यों द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 143 अधिकारी एवं रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों ने भाग लिया और दौड़ लगाई गई|

इसके अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा, भिलाई एवं भिलाई मार्शलिंग यार्ड के द्वारा रेलवे परिक्षेत्र में 125 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है साथ ही परिसर का साफ-सफाई भी किया जा रहा है। क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशन रायपुर, भाटापारा, भिलाई, दुर्ग, मंदिर हसौद, डब्लू.आर.एस. एवं भिलाई पॉवर हाउस में पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत जलसेवा भी प्रदान किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!