दिव्यांग केन्द्र पहूंची छ.ग. राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा, बच्चों से की मुलाकात

September 30, 2021 Off By Samdarshi News

लापरवाही बरतने वालों पर की जाएगी सख्त कार्यवाही, महिला होमगार्ड को गंभीरता से डयूटी करने के दिये सख्त निर्देश 

समदर्शी न्यूज ब्यूरो

जशपुर. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा ने आज जशपुर विकासखण्ड के दिव्यांग केन्द्र पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की। और वहॉ जिला प्रशासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्र में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला होमगार्ड को गंभीरता से डयूटी करने के सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही बच्चों को समय पर भोजन, नास्ता एवं अन्य सुविधाएॅ भी प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के लिए कहा है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, महिला बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उन्होंने केन्द्र की अधीक्षिका को कड़ी हिदायत देते हुए व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रसोई कक्ष, शैक्षणिक गतिविधियॉ, शिक्षकों की जानकारी, बाहर से आने-जाने वालों की जानकारी, महिला कर्मचारियों की संख्या एवं अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखना हमारी पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।