कलेक्टोरेट परिसर से फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना : किसानों को योजना के संबंध में दी जाएगी जानकारी

July 1, 2022 Off By Samdarshi News

ओलावृष्टि, भूसख्लन, बादल फटना, जलभराव, आकाशीय बिजली से फसल की क्षति एवं फसल कटाई के उपरांत खेत में सुखाई हेतु रखी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम बारिश के कारण हुई क्षति पर फसल बीमा योजना का मिलेगा लाभ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

एडीएम श्रीमती जयश्री जैन ने आज कलेक्टोरेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिले में यह रथ फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों को जागरूक करेगा। इस रथ के माध्यम से 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जिले के विभिन्न गांवों में फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों एवं ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य किसानों के बीच फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक पंचम हतेश्वर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

उप संचालक कृषि ने बताया कि फसल बीमा सप्ताह का आयोजन जिले के सभी चार विकासखण्डों में किया जा रहा है। जिसमें किसान अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। आज विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम बकरकुदा, मल्हार, मस्तूरी, मुड़पार, वेद परसदा, सरगांव, टिकारी एवं विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम भटगांव, बिल्हा, बिटकुली, चकरभाठा, कड़ार, सेंगर, एवं उमरिया में रथ के माध्यम से किसानों को योजना के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

फसल बीमा रथ गांव-गांव जाकर फसल बीमा के बारे में किसानों के बीच जागरूकता लाने और किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। वर्ष 2022 के लिए जिले में आगामी 15 जुलाई तक फसल बीमा के लिए आवेदन किया जा सकता है। फसल बीमा योजना से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-209-5959 पर संपर्क किया जा सकता है। उप संचालक कृषि ने बताया कि ओलावृष्टि, भूसख्लन, बादल फटना, जलभराव, आकाशीय बिजली से फसल की क्षति एवं फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों तक खेत में सुखाई हेतु रखी फसल को ओलावृष्टि, चक्रवात, बेमौसम बारिश के कारण हुई क्षति पर फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा।