शराब पीकर बस स्टैंड कुनकुरी में हुडदंग करने वाले 8 आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के तीन मोटर सायकल पर भी शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने के अंर्तगत की गई कार्यवाही
July 4, 2022शराब पीकर हुडदंग करने और वाहन चलाने वालो पर कुनकुरी और तपकरा थाना द्वारा की गई कार्यवाही
थाना कुनकुरी में आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 134/2022 धारा 36 च (2)आबकारी एक्ट एवम मोटर व्हीकल act 184,185, 190/2, 129,50/177 के तहत् अपराध पंजीबद्ध,
थाना तपकरा द्वारा नशे की हालत में खतरनाक ढंग से कार चलाने वाले वाहन चालक अभिषेक तिग्गा के वाहन को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.07.2022 के शाम 7 से 7/30 बजे के बीच बस स्टैंड कुनकुरी में तीन मोटर सायकल से शराब के नशे में धुत 8 व्यक्ति खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाकर आए जिन्हे ट्रैफिक पुलिस व अन्य लोगों के द्वारा वाहन धीमा चलाने की समझाइश दी गई जिस पर शराब के नशे में धुत 8 व्यक्ति बस स्टैंड में हुडदंग करने लगे जिन्हे समझाने का प्रयास किया गया लेकिन शराब के नशे में धुत होकर बस स्टैंड कुनकुरी में हुडदंग करने लगे जिस पर थाना कुनकुरी में फोन किया गया तो तत्काल थाना कुनकुरी से टीम रवाना होकर उक्त सभी 8 व्यक्तियों को पूछताछ किया गया ,जिनके मुंह से तीव्र शराब की बदबू आ रही थी नाम पूछने अपना नाम 1.आकाश तिर्की पिता सुनील तिर्की निवासी खेल ग्राउंड कुनकुरी 2.अनुरोध खलखो पिता राजेंद्र खलखो निवासी सालिया टोली 3.जोशमीन लकड़ा पिता जेम्स पलाबियुस निवासी तुरंगखार चौकी दोकडा 4.नवीन मिंज पिता निस्टोर मिंज निवासी बहुल जोर चौकी दोकडा 5. सुनील साय पिता झरू साय निवासी बांस बाहर चौकी दोकडा 6.अश्वन कुमार पिता सुरेंद्र राम निवासी सलिया टोली 7.अंकित भगत पिता रमेश भगत निवासी सलिया टोली 8.गोल्डन पाल कुजूर पिता सुशील कुजूर निवासी लोढ़ाअंबा कुनकुरी का चिकित्सकीय कराया गया जो शराब पीना पाया गया आरोपियों के विरुद्ध सार्वजनिक जगह पर शराब पीकर हुडदंग करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने,शराब पीकर वाहन चलाने, दस्तावेज न रखने, हेलमेट न पहनने, यातायात नियमों का पालन न करने का अपराध धारा पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 134/2022 धारा 36 च (2)आबकारी एक्ट एवम मोटर व्हीकल act 184,185, 190/2, 129,50/177 के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
आज दिनांक 04.07.2022 के प्रातः 08 बजे थाना तपकरा को सूचना मिली कि बस स्टैंड तपकरा में एक व्यक्ति नशे की हालत में कार को लापरवाही एवं खतरनाक ढंग से चला रहा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर मौके पर जाकर नशे में मौजूद कार चालक अभिषेक तिग्गा उम्र 25 साल निवासी कन्द्रीय थाना सन्ना के कब्जे से कार क्रमांक CG 16 CD 5452 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 185, 184, 3/181, 103(3)/177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर प्रकरण तैयार कर मान्य में पेश किया गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, आर. जितेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश पैकरा, निरोज कुजूर, देवनाथ साय, प्रदीप एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।