जशपुर जिले के समस्त पंजीकृत कृषकों से 31 जुलाई 2022 से पूर्व ई-केवाईसी पूर्ण कराने के लिए कहा गया
July 5, 202205 से 20 जुलाई तक विशेष अभियान चलाकर ई-केवाईसी सत्यापन कार्य पूर्ण करने के निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के पंजीकृत समस्त किसानों का ई-केवाईसी कराने का अंतिम तिथि दिनांक 31 जुलाई 2022 तक। 04 जुलाई 2022 तक की स्थिति में जिले में कुल आधार ऑथेंटिकेटेड 91583 हितग्राही के विरुद्ध 51089 हितग्राहियों का ई-केवाईसी सत्यापन पूर्ण हुआ है।
उप संचालक कृषि द्वारा जिले के शेष पंजीकृत कृषकों का ई-केवाईसी सत्यापन समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु 05 जुलाई से 20 जुलाई 2022 तक विशेष अभियान व शिविर आयोजन करने के हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है ताकि निर्धारित तिथि तक लंबित किसानों का ई-केवाईसी सत्यापन कार्य पूर्ण किया जा सके।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी पंजीकृत किसानों से समय-सीमा में ई-केवाईसी सत्यापन हेतु शिविर स्थल में उपस्थित होकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराने तथा आधार नंबर को अपने वास्तविक बैंक खाते से लिंक कराने की अपील की है।