नवनिर्मित स्कूल भवन से बोर-स्टार्टर, बैग एवं लोहे का पेचकस कुल कीमत 4000/- रूपये की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान बरामद,

Advertisements
Advertisements

चौकी पण्डरापाठ थाना बगीचा में आरोपी राजेन्द्र सोनवानी के विरूद्ध धारा 454, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

प्रार्थी बाला प्रसाद यादव उम्र 51 साल प्राचार्य हायर सेकेण्डी स्कूल पण्डरापाठ ने दिनांक 05 जुलाई 2022 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायाथा  कि उक्त दिनांक के प्रातः 10:30 बजे उन्हें नवनिर्मित स्कूल भवन के मुंशी ने फोन कर बताया कि राजेन्द्र सोनवानी निवासी पण्डरापाठ स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर वहां रखा बोर स्टार्टर, पेचकस एवं बैग को चोरी कर ले गया है।  प्रार्थी द्वारा मौके पर जाकर देखा तो उक्त सामान वहां पर नहीं था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी पण्डरापाठ में धारा 454, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी पण्डरापाठ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये पता-तलाश कर आरोपी राजेन्द्र सोनवानी को उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया।  पूछताछ दौरान आरोपी ने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ उक्त सामान को जप्त किया गया। आरोपी राजेन्द्र सोनवानी उम्र 40 साल निवासी पण्डरापाठ थाना बगीचा को दिनांक 05 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में हायक निरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्रधान आरक्षक विनोद भगत, आरक्षक 326 कोसमोस बड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!