चोरी के प्रकरणों का निराकरण एवं आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु किया गया विशेष टीम का गठन : थाना नवागढ़ के अपराध क्रमांक 24/22 एवं 32/22 के आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता
July 6, 2022आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल को किया गया बरामद
आरोपी गौरव बंजारे को दिनांक 05 जुलाई 22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, प्रकरण में संलिप्त दो अपचारी बालको को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम अवरीद निवासी देवचरण धीवर द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25-26 जनवरी 22 के दरम्यानी रात्रि इसके दुकान का ताला तोड़कर 91 हजार नगदी रकम, 02 नग मानीटर एवं 01 नग सीसीटीव्ही कैमरा को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गये जिस पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 24/22 धारा 457,380 भादवि दिनांक 27 जनवरी 22 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार आनंद चंद्रा निवासी बिर्रा द्वारा थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि राछाभाठा में दुकान चलाता है। अपने दुकान के सामने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 12 एव्ही 0902 को खड़ी किया था, जिसे दिनांक 25-26 जनवरी 22 को रात्रि अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया जिस पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 32/22 धारा 379 भादवि दिनाँक 27.0.22 को पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया था जिनके द्वारा आरोपियों के संबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान मुखबीर की सूचना पर जिला कोरबा से 03 संदेहियों को लाकर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा ग्राम अवरीद के दुकान का ताला तोड़कर 91 हजार नगदी रकम, 02 नग मानीटर एवं 01 नग कैमरा तथा राछाभाठा से बजाज पल्सर को चोरी करना स्वीकार किये।
आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल बजाज पल्सर को जप्त कर आरोपी गौरव बंजारे निवासी कृष्णा नगर कोरबा को दिनाँक 05 जुलाई 22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, कृष्ण कुमार मरकाम, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर, आरक्षक अर्जुन यादव, रोहित कहरा एवं मनीष राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।