चोरी के आरोपी को पकड़ने मे पुलिस को मिली सफलता : महंगे मोबाईल के शौक में दे रहा था चोरी को अंजाम

Advertisements
Advertisements

आरोपी के कब्जे से चोरी की गई लोहे की नागर कीमती 12000/- रूपये को किया गया बरामद

प्रकरण में संलिप्त अपचारी बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

आरोपी सितेश सोनवानी को दिनांक 05.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी धर्मेन्द्र कुर्रे निवासी करहीडीह ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03-04.07.22 की दरम्यानी रात्रि उसके घर के सामने रखे लोहे के नागर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 284/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में आसपास के लोगों से लगातर पूछताछ की जा रही थी। संदेही सितलेश सोनवानी एवं उसके साथी से पूछताछ करने पर महंगे मोबाईल की आवश्यकता होने पर अपने छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 12 बीई 7747 में कोरबा से बलौदा तरफ आकर चोरी की घटना घटित करना व चोरी के सामान को खिसोरा जंगल में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया।

आरोपी सितलेश सोनवानी निवासी इमली डूग्गू जिला कोरबा के कब्जे से चोरी हुई लोहे की नागर कीमती 12000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन को जप्त कर दिनांक 05.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!