अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी करने वालों पर लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही : अवैध शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के कब्ज़े से कुल 17 लीटर महुआ शराब किया गया बरामद

थाना जैजैपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 109/22 एवं 110/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 08 जुलाई 22 को एक व्यक्ति मोटर सायकल में भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा खरवानी नहर पार पास जाकर घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रवि कुमार टण्डन निवासी खरवानी का होना बताया, जिसके कब्जे से हाथ भटठी से बना 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 2000/- रूपये एवं डिस्कवर मोटर सायकल कीमत 30,000/- रूपये को जप्ती किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम बेलादूला की गीता बाई चंद्रा द्वारा अपने घर के सामने कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल दबिश देकर उसके कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 1400/- रूपये को बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों को दिनाँक 08 जुलाई 2022 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक योगेश्वर बंजारे, हिला प्रधान आरक्षक मंजू सिंह, आरक्षक – सुरेश कुर्रे, रमेश धिरहे, राजेश यादव, प्रहलाद सोनवानी, जयप्रकाश उरांव, कंचन सिदार, हिला आरक्षक राजकुमारी खरे का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!