नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने तामिलनाडु से किया गिरफ्तार…….. जाने पूरा मामला

October 1, 2021 Off By Samdarshi News

फरसाबहार पुलिस को सायबर सेल से नाबालिग का तमिलनाडु मिला लोकेशन 

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर, दिनांक 4 नवम्बर 2020 को थाना फरसाबहार क्षेत्र निवासी प्रार्थिया ने थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को रात्रि लगभग 9 से 10 बजे के बीच घर से बिना किसी को बताये कहीं चली गयी थी। आसपास खोजबीन करने से कोई पता नही चला था। प्रार्थिया की नाबालिग लड़की को आरोपी उपेंद्र उर्फ उप्पो द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका पर आरोपी के विरुद्ध थाना फरसाबहार में भादवि की धारा 363 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की सहायता थाना फरसाबहार को आरोपी एवं अपहृता के तामिलनाडु में होने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना फरसाबहार से पुलिस टीम द्वारा बालाजी नगर मुत्तनपलयम चौक दक्षिण नेल्लूर जिला तिरुपुर तामिलनाडु में पता तलाश कर दिनांक 27 सितम्बर 2021 अपहृत नाबालिग लड़की को आरोपी उपेंद्र तंति उर्फ उप्पो के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना फरसाबहार लाया गया।

पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से धारा 161 जा.फौ. के अन्तर्गत कथन कराया गया पीड़िता अपने कथन में आरोपी उपेंद्र तन्ति उर्फ उप्पो पीड़िता के गांव आकर पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर अलग अलग तिथि में दिनांक 1 जनवरी 2020 तक दुष्कर्म किया एवं दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को उसे भगाकर तामिलनाडु बालाजी नगर मुत्तनपलयम चौक दक्षिण नेल्लूर जिला तिरुपुर (तामिलनाडु) ले जाकर किराये रूम में रखकर दुष्कर्म करना बताया गया। पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में भादवि की धारा 366, 376, 376(2)(छ) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 एवं 6 जोड़ा गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उपेंद्र तंति उर्फ उप्पो उम्र 23 साल निवासी संकराबहाल थाना तलसरा जिला सुंदरगढ़ (ओड़िसा) को दिनांक 30 सितम्बर 2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की संपूर्ण विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की पतासाजी एवं अपहृता की बरामदगी में थाना प्रभारी फरसाबहार उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिदार, आरक्षक नीरज तिर्की, आरक्षक रामसागर नायक, महिला आरक्षक राजकुमारी का सक्रिय योगदान रहा।