मोटर सायकल चोरों पर की जा रही लगातार कार्यवाही : मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 9 मोटर सायकल की गई बरामद

July 9, 2022 Off By Samdarshi News

मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की धर-पकड़ हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन

संयुक्त टीम द्वारा 09 मोटर सायकल कीमत लगभग 3,50,000/- रुपये किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मोटर सायकल चोरी पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है जिनके द्वारा लगातार चोरियों के संबंध में आरोपियों की पतासाजी की जा रही है दिनांक 09 जुलाई 22 को रेलवे स्टेशन चांपा में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना चांपा स्टाफ एवं गठित विशेष टीम रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति को थाने में लाकर पूछताछ किये।  जिसके द्वारा जांजगीर जिले के थाना चांपा अंतर्गत दो मोटरसाइकिल, थाना जांजगीर क्षेत्र की एक मोटरसाइकिल, थाना बलौदा क्षेत्र की एक मोटरसाइकिल तथा बलौदा बाजार जिले की एक मोटरसाइकिल एवं बिलासपुर जिले की एक मोटरसाइकिल चोरी करना बताया गया।

थाना चांपा क्षेत्र में चोरी किये हुए मोटरसाइकिल को ग्राम परसा भाटा उरगा निवासी अमित सारथी के पास बेचना व अन्य मोटरसाइकिल को ग्राहक की तलाश होने से अपने घर के पास पीछे बाड़ी में छुपा कर रखना बताया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये हुए कुल 9 मोटरसाइकिल बरामद की गई, आरोपी गजेंद्र निवासी बेलदार पारा चांपा एवं अमित सारथी निवासी ग्राम परसा भाटा थाना उरगा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।  

इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव, सहायक निरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक रोहित कहरा, मनीष राजपूत, अर्जुन यादव एवं थाना चांपा के उप निरीक्षक नागेश तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह प्रधान, आरक्षक प्रकाश राठोर, आरक्षक अजय चतुर्वेदी, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक गौरी शंकर राय का विशेष योगदान रहा।