दोहरे हत्याकांड का गुत्थी सुलझी, बेटा ही निकला हत्यारा : काम व पढ़ाई नहीं करने के कारण मां एवं बहन द्वारा बार बार कहने से तंग आकर दोनो की कर दी हत्या

Advertisements
Advertisements

24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सूचक रामकिशुन पिता ननका दास उम्र 52 वर्ष निवासी उन्दू थाना धौलपुर, जिला सरगुजा, हाल मुकान मकान नंबर डीएमक्यू / 16 आदर्शनगर कुसमुण्डा, थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) का दिनांक 08.07.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज  कराया कि मैं एसईसीएल कुसमुण्डा में वेल्डर कैटेगिरी 06 के पद पर कार्यरत हूं आदर्शनगर कुसमुण्डा के क्वाटर नंबर डीएमक्यू / 16 में अपने पत्नि एवं दो बच्चों के साथ रहता हूं लड़की आंचल दास, लड़का अमन कुमार है मेरा लड़का अमन कुमार दास घर का कोई काम नही करता है डी.सी.ए. की पढ़ाई एम.एल.सी. कॉलेज कोरबा में कर रहा है। मेरी बड़ी लड़की अभ्या दास विश्रामपुर में रहती है मेरा लड़का विगत कुछ दिनों से गलत संगत में पड़ जाने के कारण पढ़ाई लिखाई में ध्यान नही देता था एवं आवारा की तरह घूमता था एवं कॉलेज जाने कहने पर भी नहीं जाता था जिसके कारण मैं मेरी पत्नि श्रीमति लक्ष्मी दास तथा मेरी बेटी आंचल दास मेरे बेटे अमन दास उर्फ बादल को टोका-टाकी तथा डांट-डपट करते थे आज दिनांक 08.07.2022 की सुबह लगभग 07.30 बजे मेरी पत्नि लक्ष्मी दास तथा बेटी आंचल दास घर में सोये हुये बेटे अमन दास को उठाकर कॉलेज जाने के लिए डांट-डपट किये थे मैं 08.00 बजे प्रातः एसईसीएल ड्यूटी पर चला गया था घर में पत्नि लक्ष्मी दास, लड़का अमन तथा लड़की आंचल घर पर थी करीबन 12.00 बजे लंच करने घर वापस आ रहा था दरवाजा पास अन्नू भास्कर मिली जो घर अंदर बाथरूम में पत्नि लक्ष्मी दास, लड़की आंचल दास खून से लथपथ पड़ा है बताई तब मैं घर अंदर जाकर देखा मेरी पत्नि तथा लड़की खून से लथपथ बाथरूम में पड़े है लड़की नीचे, पत्नि उपर, एक दुसरे के उपर पड़े है, फौत हो गये थे। दोनो के शरीर में चोटों के निशान है आंगन, किचन, बेडरूम, बैठक हाल में जगह-जगह खून का छींटा है कि रिपोर्ट पर मर्ग कमांक 76/2022 व 77 / 2022 धारा 174 जाफ़ी कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। दौरान जांच के दोनो मृतिका को धारदार हथियार से मारकर किसी अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी पर अपराध कायम असल अपराध क्रमांक 250 / 2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा भोजराम पटेल द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर घटना के अलग अलग पहलुओं का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा था, इसी दौरान मृतिका के पुत्र अमन दास के दोनो हाथों उंगलियों में ताजा चोटो के निशान तथा बाघा (डॉग)द्वारा सूंघकर शंका जाहिर करने पर अमन दास से हिकमतअमली से पूछताछ किया गया जो पुलिस को गुमराह करने की अथक प्रयास करने लगा पर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर टूट गया और जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की दिनांक 08.07.2022 को सुबह लगभग 07:30 बजे मेरी माँ श्रीमति लक्ष्मी दास तथा बहन आंचल दास सोते से मुझे जगाकर कॉलेज जाने की बात को लेकर मुझे डांटने डपटने लगे, मुझे आये दिन मां एवं बहन द्वारा काम व पढ़ाई नहीं करने के कारण आये दिन गाली गुप्तार एंव ताना मारने से तंग आकर दोनो को जान से मारने का प्लान बनाकर मैं मोटरसायकल लेकर घर से बाहर चला गया तथा मोटरसायकल की रिपेरिंग के लिये संस्कृति ऑटो पार्ट्स कुसमुण्डा में छोड़कर उक्त गैरेज के सामने अजय फोटोकॉपी सेंटर में अपना पासपोर्ट साईज का फोटो खिचवाया उसके बाद मोटरसायकल रिपेरिंग कराकर मोटरसायकल लेकर गेवराबस्ती में बर्तन भण्डार दुकान से सब्जी काटने वाला तेजधार का चाकू खरीदा और लगभग 09.30 बजे वापस घर पहुंचा तब मेरी मां तथा बहन मुझे फालतू घूमने व पढ़ाई लिखाई न करने की बात पर मुझे पुनः डांटने लगे। थोड़ी देर बाद मेरी मां लक्ष्मी दास घर के बाहर झाडू लगाने लगी एवं बहन आंचल दास घर के बाथरूम में ब्रश करने लगी उस दौरान मैं अपने हाथ में चाकू रखकर घर के परछी से बाथरूम जाने के रास्ते का दरवाजा बंद कर बाथरूम पहुंचा तथा बहन कु. आंचल दास के पीछे से आकर अपने एक हाथ से उसका मुंह दबाकर, दुसरे हाथ में रखे चाकू से उसके गर्दन, सीने, जांघ और शरीर में अन्य में जगहों पर वार किया झूमा-झटकी की आवाज को सुनकर मेरी मां लक्ष्मी दास बाथरूम की ओर आई और बाथरूम जाने के रास्ते का दरवाजा खटखटाने लगी तब मैं दरवाजा खोलकर अपनी मां श्रीमति लक्ष्मी दास के गले के दाहिने एवं बांये भाग पर लगातार चाकू से वार किया तथा परछी में मां के पीछे आकर गर्दन के पीछे से पीठ, पेट, कमर एवं अन्य जगहों पर बार किया और मां को बेसुध होता देखने पर मां को बाथरूम के अंदर मरी पड़ी बहन आंचल दास के उपर धकेल कर गिरा दिया। उक्त घटना को अंजाम देते वक्त मेरे दोनो हाथ की अंगुलियों चोट आई है जिसका तुरंत ईलाज मैं एसईसीएल अस्पताल आदर्शनगर में जाकर कराया हूं तथा घटना के दौरान पहने हुये टीशर्ट और टॉवेल तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को अपने घर की परछी के एडवेस्टर सीट से निकालकर आरोपी के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन देवांगन, ASI चंद्रशेखर वैष्णव, महिला प्र.आर. जलवेश कंवर, Hc आकाश शर्मा, आरक्षक संजय तिवरी, संजय सिंह, विक्रम नारंग, अभय तिर्की, श्याम गबेल सैनिक मिथलेश सिंह की भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी अमन दास उर्फ बादल पिता रामकिशुन दास महंत उम्र 19 वर्ष, साकिन क्वा.नं. DMQ/16 आदर्श नगर कुसमुंडा थाना कुसमुंडा, जिला कोरबा(छ. ग.)

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!