शहर में बढ़ती मोटरसाईकल व स्कूटी चोरी के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही : दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

July 9, 2022 Off By Samdarshi News

दोनों आरोपियों से 5 स्कूटी एवं 1 मोटरसाईकिल बरामद कर की गई जप्त

प्रकरण का आरोपी शेख असलम पूर्व में थाना कोतवाली व करतला से चोरी के मामले में जा चुका है जेल

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में कोरबा जिला में लगातार अवैध गतिविधियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 9 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू व थाना प्रभारी कोतवाली राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में मानिकपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी की स्कूटी को बेचने के फिराक में मुड़ापार शराब दुकान के पास घूम रहे है।

इस सूचना पर उपनिरीक्षक लालन पटेल एवं मातहत स्टॉफ के द्वारा रेड कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपियों शेख असलम एवं अनूप यादव को चोरी की स्कूटी के साथ पाया गया। इन दोनों आरोपियों से  लिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर 5 नग स्कूटी और 1 नग मोटरसाईकल कुल कीमत लगभग 5 लाख रूपये को पृथक पृथक मेमोरेण्डम के अनुसार जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्तगासा क्रमांक 15/2022, धारा 41(1-डी) द.प्र.स. /379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक लालन पटेल, सहायक उप निरीक्षक परमेश्वर सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, रंजन देवांगन, प्रवीण कुमार लाल, आरक्षक जय प्रकाश यादव, आलोक टोप्पो, अशोक पाटले, हेराम चौहान, सैनिक राजेश कुमार दुबे की महत्पूर्ण भूमिका रही।