विश्वास अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा शहरी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है यातायात जागरूकता कार्यक्रम, जिले में संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं, अवैध पदार्थों के परिवहन की रोकथाम हेतु सभी सीमा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है सघन वाहन चेकिंग अभियान

Advertisements
Advertisements

हेलमेट पहनने, तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलाने , वाहन चलाते समय मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जा रहा है जागरूक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विश्वास अभियान के तहत यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा शहरी क्षेत्रों में आज दिनांक 15.07.2022 को यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटना में कमी लाने के उद्देष्य से आम नागरिकों को दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट पहनने, बाईक में तीन सवारी नहीं चलने, शराब पीकर वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय में मोबाईल से बात न करने, नाबालिगों को वाहन चलाने नहीं देने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु आम लोगों को जागरूक किया गया।

हाईवे पेट्रोलिंग की टीम द्वारा बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिले के अत्याधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र लोरो घाट थाना जशपुर NH-43 में दो पहिया वाहन चालकों को रोक-रोक कर बैनर, पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

जिले के सभी थाना/चौकी के सीमा क्षेत्र  ग्राम- डड़गाव , टिकेतगंज,लोदाम,सकरडेगा, कांची(आस्ता), केशरा चौक, लवाकेरा, बनखेता(तुमला), बगडोल ,बीमडा (बगीचा), रौनी रोड़(पण्डरापाठ), नंदांझारिया ,रायगढ़   रोड़ (पत्थलगांव), करडेगा(सपघरा), दुलदुला(कस्तूरा) इत्यादि ग्रामों में नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं, अवैध पदार्थों के परिवहन की रोकथाम हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

अपीलः- जशपुर पुलिस आम लोगों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!