आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने वाले माँ, बेटे गिरफ्तार, महिला संबंधी अपराधों पर की जा रही त्वरित कार्रवाई

July 17, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपियो को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 306,498ए भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मृतिका शारदा खुटे का विवाह वर्ष 2009 में खैरा निवासी इन्द्रदेव खूटे के साथ सामाजिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ था शादी के बाद से ही इसके पति एवं सास मृतिका से गाली गलौज कर मारपीट करते थे एवं चरित्र पर शंका कर  प्रताडित करते थे जिससे तंग आकर दिनांक 03.05 22 को अपने ससुराल में जहर सेवन कर ली थी मृतिका को उपचार हेतु के0जी0एच0 अस्पताल रायगढ में भर्ती कराया गया था  जहाँ ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर  थाना डभरा में मर्ग क्रमांक 45/22 कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया

मर्ग जांच में मृतिका के पति औऱ सास द्वारा प्रतड़ित करने से मृतिका द्वारा जहर सेवन पर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 266/2022 धारा 306,498ए भादवि दिनाँक 16.07.22 को पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी इंद्रदेव खुंटे उम्र 33 वर्ष एवं ललीता खुंटे उम्र 63वर्ष दोनो निवासी खैरा, रामभाटा को दिनाँक 16.07.22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया

आरोपियो को गिरफ्तार एवं विवेचना कार्यवाही में  निरीक्षक अमित सिंह, सउनि नवा गौटिया जोशिला, प्र. रामप्रसाद चौहान, म.आर.753 शीला कश्यप एवं आरक्षक लक्ष्मीनारायण पटेल का विशेष योगदान रहा।