शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री जी की स्मृति में एक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
October 2, 2021सागर जोशी, समदर्शी न्यूज
कुनकुरी. आज 2 अक्टूबर शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की 118 वीं जयंती पर उन्हें शासकीय संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कक्षा 9 वीं की छात्रा अनुराधा यादव ने हिंदी में एक भाषण के माध्यम से गांधीजी के जीवन पर प्रकाश डाला। कक्षा 9 वीं से ही पिंकी यादव ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर अंग्रेजी में एक व्याख्यान दिया।
अन्य प्रस्तुतियों में कक्षा 10 वीं की छात्राओं असिस्ता एक्का एवं श्रद्धा भगत द्वारा प्रस्तुत प्रेरणा गीत तथा कक्षा 9 वीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभभक्ति गीत ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर व्याख्याता अरविंद कुमार मिश्रा व प्रभारी प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने दोनों महापुरुषों की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए उनके महान त्याग व जीवन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाओं व कर्मचारियों के अलावा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।