जशपुर पुलिस ने 144 प्रकरणों में 276 व्यक्तियों के विरूद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जानें क्या है कारण….

जशपुर पुलिस ने 144 प्रकरणों में 276 व्यक्तियों के विरूद्ध की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, जानें क्या है कारण….

July 18, 2022 Off By Samdarshi News

जिला पुलिस जशपुर द्वारा जमीन संबंधी विवाद एवं अन्य बड़ी घटनाओं को रोकने हेतु 144 प्रकरणों में 276  व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिला जशपुर के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत जमीन संबंधी विवाद एवं अन्य बड़ी घटनाओं को रोकने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

थाना जशपुर द्वारा 11 प्रकरण में 23 व्यक्ति, चौकी लोदाम द्वारा 03 प्रकरण में 11 व्यक्ति, चौकी आरा द्वारा 02 प्रकरण में 03 व्यक्ति, थाना आस्ता द्वारा 04 प्रकरण में 07 व्यक्ति, थाना दुलदुला द्वारा 05 प्रकरण में 09 व्यक्ति, थाना बगीचा द्वारा 11 प्रकरण में 20 व्यक्ति, चौकी पण्डरापाठ द्वारा 08 प्रकरण में 11 व्यक्ति, थाना नारायणपुर द्वारा 08 प्रकरण में 19 व्यक्ति, थाना सन्ना द्वारा 07 प्रकरण में 15 व्यक्ति, चौकी सोनक्यारी द्वारा 03 प्रकरण में 04 व्यक्ति, थाना कुनकुरी द्वारा 10 प्रकरण में 18 व्यक्ति, थाना तपकरा द्वारा 07 प्रकरण में 11 व्यक्ति, चौकी करडेगा द्वारा 05 प्रकरण में 10 व्यक्ति, थाना कांसाबेल द्वारा 07 प्रकरण में 11 व्यक्ति, चौकी दोकड़ा द्वारा 04 प्रकरण में 06 व्यक्ति, थाना पत्थलगांव द्वारा 21 प्रकरण में 42 व्यक्ति, थाना फरसाबहार द्वारा 04 प्रकरण में 10 व्यक्ति, थाना बागबहार द्वारा 10 प्रकरण में 22 व्यक्ति, चौकी कोतबा द्वारा 07 प्रकरण में 11 व्यक्ति एवं थाना तुमला 07 प्रकरण में 13 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107, 116(3) जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई है।