बेचने के लिये चौक पर महुवा शराब लेकर पहूंचा, कुनकुरी पुलिस को मिली सूचना, आरोपी को पकड़ा तो निकला निगरानी बदमाश, आबकारी एक्ट में हुई कार्यवाही

July 22, 2022 Off By Samdarshi News

8 लीटर महुआ शराब को अपने पास रखकर विक्रय करने जा रहे आरोपी संदीप यादव निवासी कंडोरा को कुनकुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी संदीप यादव थाना कुनकुरी का निगरानी बदमाश है, पूर्व में भी कई अन्य प्रकरणों में जेल जा चुका है

आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में अपराध क्रमांक 141/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

दिनांक 21.07.2022 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम सलियाटोली चौक के पास एक व्यक्ति अपने पास भारी मात्रा में शराब रखकर उसे बिक्री करने हेतु जा रहा है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कुनकुरी से पुलिस टीम रवाना किया गया एवं गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही किया गया जो नाम पूछने पर अपना नाम संदीप यादव 24 वर्ष निवासी कंडोरा थाना कुनकुरी का रहने वाला बताया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से दो 5-5 लीटर वाली जरकीन में 8 लीटर हाथ भट्टी से बना हुआ महुआ शराब मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने पर उसे दिनांक 21.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी संदीप यादव निगरानी बदमाश है एवं पूर्व में कई बार चोरी, लूट के मामले मे जेल जा चुका है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्र.आर. 340 सविता दास, आर. अमित एक्का, अजय केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।