राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का मिला लाभ, पॉवर वीडर से रंजीत को अब खेती करने में हो रही आसानी, उद्यान विभाग ने 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया मशीन

July 22, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

दूरस्थ अंचल के किसानों के उद्यान विभाग की योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। किसान उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना का लाभ लेने वाले लाभान्वित किसान दुलदुला विकासखंड के ग्राम बंगुरकेला निवासी श्री रंजीत सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत 1 लाख रुपए की लागत का पॉवर वीडर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर पॉवर वीडर उपलब्ध कराया गया है।
किसान रंजीत ने बताया कि वे अपने खेतों में उद्यानिकी फसलों के साथ विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियों का उत्पादन करते हैं। पूर्व में खेतों करने में काफी परेशानियॉ होती थी। किराये पर ट्रेक्टर लेना पड़ता था, लागत भी अधिक आती थी और समय पर कार्य भी नहीं हो पाता था।
श्री सिंह ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा प्राप्त पॉवर वीडर से अब खेती किसानी आसानी से हो जाती है। खतपतवार नियंत्रण भी जो जाता है। साथ ही समय एवं राशि की भी बचत होती है। जिससे आय में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।