मुख्यमंत्री गहलोत ने पांच साल बने रहने का किया दावा, सचिन पायलट को दिया संदेश अगली बार भी वही रहेंगें सीएम

October 2, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज डेस्क

राजस्थान राज्य में पंजाब जैसे हालात पैदा होने की अटकलों पर सीएम अशोक गहलोत ने अपनी आक्रामकता से विराम लगा दिया है। गहलोत ने दावा किया है कि उनके नेतृत्व में सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी, यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और वे फिर से सीएम बनेंगे।

ज्ञातव्य है कि पंजाब में जिस तरह से कांग्रेस आलाकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से इस्तीफा लिया उससे पूरी कांग्रेस पार्टी में ही खलबली मच गई है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें फिर से तेज हो गई है। इसी बात पर सीएम अशोक गहलोत अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अशोक गहलोत ने राजस्थान में इस तरह की बयानबाजी के लिये बीजेपी को आड़े हाथ लिया है, साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट को भी संदेश देने की कोशिश की है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार है। लेकिन पंजाब में जिस तरह से कैप्टन को कुर्सी छोड़नी पड़ी। ऐसे में राजनैतिक हल्को में सवाल उठने लगा है कि क्या इन दो राज्यों में भी पार्टी आलाकमान बदलाव के मूड में है ?