जिला न्यायालय परिसर से निकाली गई प्रभात फेरी, 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलेगा विशेष जागरूकता

October 2, 2021 Off By Samdarshi News

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘पेन इंडिया लीगल अवेयरनेस आउटरिच’ अभियान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

राजनांदगांव, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक ‘पेन इंडिया लीगल अवेयरनेस आउटरिच’ अभियान के तहत विशेष जागरूकता अभियान एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव से प्रभात फेरी निकाली गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।

उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाईल वैन को ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचल क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया। रैली में जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीश, अधिवक्ता, पुलिस लाईन के आरक्षक, एकलव्य विद्यालय पेण्ड्री के विद्यार्थी, विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं पैरालीगल वालिंटियर्स शामिल थे। रैली जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव से प्रारंभ होकर लालबाग चौक, तुलसीपुर चौक से ममता नगर रोड, भदौरिया चौक होते हुए जिला न्यायालय परिसर में समाप्त की गई।