गाँधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती : लीनेस क्लब कांकेर ने की मंदिर प्रांगण की सफाई

October 2, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो

रायपुर, लीनेस क्लब कांकेर ने देश के दो वीर सपूत महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री को उनकी जयंती पर याद करते हुए स्वच्छता दिवस मनाया। इस अवसर पर लीनेस क्लब के सदस्यों ने उनके विचारों का स्मरण भी किया। बेहतर साफ सफाई से ही भारत के गांवों को आदर्श ग्राम बनाया जा सकता है। बापू के इन्ही विचारों को याद कर और एक कदम स्वच्छता की ओर के ध्येय को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष लीनेस क्लब कांकेर द्वारा माँ भुनेश्वरी मंदिर, राम नगर के प्रांगण की साफ सफाई की गई।

माँ भुनेश्वरी मंदिर के प्रांगण की सफाई का लक्ष्य आने वाले पवित्र पावन नवरात्र के पर्व को ध्यान में रखते हुए तय किया गया था। युगों से यह बात कही गई है साफ मन में ईश्वर का वास होता है और इसी भावना से लीनेस क्लब के सदस्य नीता चुके, संध्या मंगलानी, माया खटवानी, मनजीत कौर, शर्मीला सोनी, जया गौतम, नेहा मोटवानी, मोनिका रावटे ने माता के मंदिर प्रांगण की सफाई की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय लीनेस क्लब कि अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रावटे ने अपने सभी सक्रिय सदस्यों को दिया है।