खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान के अंतर्गत बाल सदन स्कूल पहुंची कोरबा पुलिस, संकटकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

July 22, 2022 Off By Samdarshi News

सामान्य कानून , यातायात  नियमों का पालन करने,  सायबर जागरूकता , गुड टच बैड टच , नशा मुक्ति , अभिव्यक्ति एप के संबंध में दी गई जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर कोरबा पुलिस द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग अभियान के अंतर्गत आज दिनांक  को बाल सदन हाई स्कूल मैं कार्यक्रम किया गया  जिसमें लगभग 200  की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे ,जिन्हें बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध , गुड टच बैड,  टच क्या करें क्या न करें,  साइबर अपराध , अभिव्यक्ति एप एवं अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई ।  साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए ।

इस कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा  , महिला आरक्षक प्रतिभा राय ,स्मिता बेक ,आर राकेश जांगड़े एवम आर ओम प्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे ।