सन्ना में जशपुर विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों की हुई बैठक, चावल वितरण में अनियमित्ता को लेकर देंगें धरना

October 3, 2021 Off By Samdarshi News

महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री जयंती पर नमन कर दी पूष्पांजलि

समदर्शी न्यूज ब्यूरो,

जशपुर. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सन्ना मे 2 अक्टूबर को जशपुर विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक पूर्व निगम अध्यक्ष एवं बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय, जिला संगठन प्रभारी गुरूपाल भल्ला के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे की उपस्थिति में आहूत की गई। कार्यक्रम के शुरूआत में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

बैठक को कृष्ण कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल मे मसीहा बने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। कोरोना महामारी से देश का हर वर्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ऐसे कठिन समय मे गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समूचे देश मे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई माह से नवम्बर माह तक प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निशुल्क प्रदाय किया जा रहा है।

श्री राय ने आगे कहा कि ऐसा पता चला है कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा हितग्राहियों को सही से चावल वितरण नही किया जा रहा है, राशन वितरण में अनियमितता बरतते हुए धांधली की जा रही है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 7 व 8 अक्टूबर को जिले के सभी राशन दुकानों के सामने धरना देंगे व 11 अक्टूबर को जिला मुख्यालय जशपुर बस स्टैंड में धरना देंगे।

इसके बाद बैठक को जिला प्रभारी गुरूपाल भल्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा हितग्राहियों को राशन सही मात्रा और सही समय पर मिल रही है या नही इसका पता लगाकर जिन हितग्राहियों को उनके हिस्से का राशन नही मिल रहा है उनको पर्याप्त राशन मिले ये भाजपा कार्यकर्ताओं को दुकान संचालकों से मिलकर प्रयास करना है साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना संकट के समय मई से नवम्बर तक सभी हितग्राहियो को उनके हिस्से का 5 किलो मुफ्त अनाज मिल रहा है या नही ये भी पता लगाकर हितग्राहियों को अनाज दिलवाना है।

आगे श्री भल्ला ने कहा कि 7 व 8 अक्टूबर को राशन दुकानों के सामने भाजपा कार्यकर्ता अनशन व प्रदर्शन भी करेंगे साथ ही भाजपा कार्यकर्ता राशन दुकानों मे जाकर 5 किलो मुफ्त राशन लेने वाले हितग्राहियों को राशन बैग भी वितरित करेंगे। बैठक का संचालन सन्ना मण्डल के महामंत्री ने किया। बैठक के बाद सभी भाजपा पदाधिकारियों ने भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव को याद करते हुए, मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर जिला युवा कांग्रेस के जिला सचिव रिशु केशरी व 5 अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृष्ण कुमार राय एवं गुरूपाल भल्ला के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

बैठक को जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत, जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं जिला मंत्री देवधन नायक ने भी संबोधित किया। कार्यालय में कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी पदाधिकारीयों द्वारा गांधी चौक सन्ना में गांधी जी की मूर्ति को माला पहनाया गया व स्वच्छता अभियान के तहत गांधी चौक में सफाई अभियान भी चलाया गया। इसी तरह कांसाबेल मण्डल में भी पत्थलगांव विधानसभा के पदाधिकारियों की बैठक भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह देव के मुख्य आतिथ्य में आहूत की गई।

जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जशपुर एवं पत्थलगांव विधानसभा के बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण कुमार राय, अनुराग सिंह देव, गुरूपाल भल्ला, रायमुनि भगत, शिवशंकर साय पैंकरा, नरेश नंदे, ओमप्रकाश सिन्हा, सुनील गुप्ता, मुकेश शर्मा, रूपेश सोनी, पवन शर्मा, देवधन नायक, रेणु विश्वास, अनूप गुप्ता, शंकर गुप्ता, वरुण जैन, सालिक साय, रीना बरला, शांति भगत, रजनी प्रधान, रवि पारहा, डॉ. बी एल भगत,उमाशंकर भगत,शारदा प्रधान, शरद चौरसिया, ललित नागेश,केशव यादव,संतोष सिंह, राजकपूर भगत,मंगल राम, रामस्वरूप यादव,सलोने मिश्रा, हरिशंकर यादव,श्यामलाल भगत, मनोज भगत,गणेश जैन,आनंद शर्मा, विकास प्रधान, सतीश मिंज, गंगा भगत, अरविंद भगत, रविन्द्र पाठक, नीतू गुप्ता,राहुल गुप्ता, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।