सोशल मीडिया से हुआ परिचय बताया खुदकों डॉक्टर, युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाकर किया दुष्कर्म, जब खुली पोल तो हो गया फरार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Advertisements
Advertisements

महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी

आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 290/22 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थियां ने थाना चांपा में दिनांक 04.07.22 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि करीबन डेढ़ वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम के माध्यम से रजनीश नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी जो स्वयं को चांपा का रहने वाला एवं एम.बी.बी.एस. डॉक्टर होना बताया था। जिसके कारण दोनों में आपसी प्रेम हो गया था। दिनांक 21.09.21 को आरोपी द्वारा पीड़िता से जबरदस्ती दुष्कर्म करना एवं कुछ दिन बाद आरोपी के एम.बी.बी.एस डॉक्टर नहीं होने के संबंध में पता चला चलने पर आरोपी पीड़िता को छोड़कर भाग गया था। 

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 290/22 धारा 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से फरार था। 

प्रकरण महिला अपराध से संबंधित होने एवं गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी आरोपी के रायगढ़ में होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चांपा से पुलिस टीम रायगढ़ रवाना किया गया जहॉ दबिश देकर आरोपी रजनीश खण्डवांग उम्र 21 वर्ष निवासी बस्ती बाराद्वार को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपी द्वारा घटनाकारित करने एवं जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी रजनीश खण्डवांग उम्र 21 वर्ष निवासी बस्ती बाराद्वार को दिनांक 24.07.22 को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उनि भुनेश्वर तिवारी, प्र.आर. राकेश तिवारी, आर. उमेश वैष्णव एवं धर्मेन्द्र तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!