बगीचा के ग्राम हर्राडिपा में वर्तमान में स्थिति सामान्य: बीएमओ बगीचा एवं स्वास्थ्य दल द्वारा संक्रमित मरीजों को किया गया है उपचार

बगीचा के ग्राम हर्राडिपा में वर्तमान में स्थिति सामान्य: बीएमओ बगीचा एवं स्वास्थ्य दल द्वारा संक्रमित मरीजों को किया गया है उपचार

July 25, 2022 Off By Samdarshi News

सीएमएचओ द्वारा गाँव में डोर टू डोर सर्वे कर निगरानी रखने व संक्रमित लोगों का प्राथमिकता से उपचार करने के दिए गए है निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 23 जुलाई  को विकासखण्ड। बगीचा के ग्राम हर्राडिपा में एक बच्चे की मृत्यु तथा अन्य 04 लोगों की बीमार होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर सीएमएचओ के निर्देशानुसार तत्काल उक्त स्थल एवं संक्रमित लोगों का निरीक्षण करने हेतु आदेशित किया गया। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य दल द्वारा निरीक्षण करने एवं प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पाया गया कि 2 साल की अनिशा पिता फागू राम के चेहरे, छाती, गले एवं अन्य जगहों पर घाव हो गया था, साथ ही उसे तेज बुखार की भी शिकायत थी। बच्ची के परिजनों के द्वारा झाड़-फूँक के माध्यम से उसका इलाज करवाया जा रहा था, जिससे बच्ची गंभीर अवस्था में चली गई। उक्त अवस्था के दौरान परिजनों द्वारा झोलाछाप डॉक्टर एवं अन्य चिकित्सक को दिखाया गया। उनके द्वारा उच्च संस्था में रेफर हेतु सलाह दिया गया परन्तु परिजनों द्वारा पुनः मरीज को घर ले आया गया। जिस कारण बच्ची की मृत्यु हुई। घटना के बाद से ही उक्त स्थल का तत्काल डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया जिसमें 04 अन्य लोगों को घाव एवं शरीर में फोड़े-फुंसी होने की शिकायत प्राप्त हुआ।

जिनको तत्काल बीएमओ बगीचा एवं स्वास्थ्य दल द्वारा एण्टीबॉयोटिक एवं अन्य दवाई देकर उपचार किया गया तथा अस्पताल जाकर ईलाज कराने हेतु समझाईश दी गई है। उक्त स्थल पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस हेतु डोर टू डोर सर्वे कार्य, प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाई एवं स्वास्थ्य शिक्षा दिया जा रहा है। वर्तमान में ग्राम हर्राडीपा में स्थिति सामान्य है।