स्कूल से कम्प्यूटर सेट चोरी करने वाले 1 आरोपी को पुलिस नें किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी गये दो कम्प्यूटर सेट बरामद

Advertisements
Advertisements

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

प्रकरण में सम्मिलित 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

कब्जे से चोरी गये दो कम्प्यूटर सेट कीमती 70 हजार रूपया किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी मधुसूदन साहू प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मुरलीडीह के द्वारा दिनांक 20.07.22 को थाना जैजैपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.07.22 को सुबह विद्यालय आकर देखा तो स्कूल का मेन गेट एवं आफिस का दरवाजा खुला था । अंदर जाकर देखने पर कार्यालय में शासकीय कार्य हेतु लगे डेल एवं एचपी कम्पनी का कम्प्यूटर सिस्टम कीमती 70 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।

जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 116/22 धारा 457,380,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी दिनांक 25.07.22 को मुखबीर सूचना एवं सीसीटीव्ही फूटेल के आधार पर दुर्गेश मनहर निवासी करौवाडीह एवं 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक द्वारा स्कूल से चोरी करने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल जैैजैपुर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी दुर्गेश मनहर एवं  02 विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया जिनके द्वारा अपने कथन में घटना दिनांक को स्कूल का ताला तोड़कर कार्यालय में लगे कम्प्यूटर सिस्टम, दो नग मॉनीटर, दो नग सीपीयू, एक नग यूपीएस, दो कीबोर्ड, दो नग माउस को चोरी करना और आपस में बांट लेना बताये।

आरोपियों के कब्जे से चोरी गये कम्प्यूटर सिस्टम कीमती 70 हजार रूपये को बरामद किया गया एवं आरोपी दुर्गेश मनहर निवासी करौवाडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपी की गिरफ्तारी में उनि गोपाल सतपथी, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, संतोष तिवारी, आर. सुरेश कुर्रे, जय प्रकाश उरांव, रमेश धिरहे, राजेश यादव एवं देवनारायण चंद्रा का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!