कौशल परीक्षा के विजेताओं को किया गया सम्मानित

October 3, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो

जगदलपुर, पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के तहत शनिवार को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर हाई स्कूल में किया गया। पठन कौशल, लेखन कौशल, गणितीय कौशल और हस्तलिखित पुस्तिका प्रदर्शनी के लिए प्राथमिक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी सातों विकास खण्ड से प्रत्येक विधा में दो-दो प्रतिभागी शामिल हुए। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने बच्चों के कौशल को निखरता देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। इसके लिए वे सभी 15 अक्टूबर को यहां से रवाना होंगे। जिला मिशन समन्वयक अशोक पांडेय ने पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। समग्र शिक्षा के सहायक परियोजना समन्वयक गणेश तिवारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निर्णायक डॉ  स्टेनली जॉन, सुभाष श्रीवास्तव और विश्वमोहन मिश्रा के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।