हत्या के आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे, जमीन संबंधी विवाद पर आरोपी द्वारा घटना को दिया गया अंजाम

July 25, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी को गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

बद्री प्रसाद साहू निवासी ग्राम पेंड्री द्वारा दिनांक 25.07.22 को थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सुबह गांव के नाले तरफ शौच के लिए गया हुआ था तो उसी समय अमृत लाल ने मुझे बताया कि मेरे पिताजी कार्तिक राम साहू को जय कुमार कर्ष गला दबा कर मार रहा है तब दौड़ कर गया तो  मेरे साथ मेरा भाई बरत राम साहू, माँ मथुराबाई एवं नारायण पटेल भी आ गये वहाँ जाकर देखे तो मेरे पिता जी जमीन पर पड़े हुए थे और जय कुमार कर्ष मेरे पिताजी के छाती में चढ़कर अपने दोनो हाथो से उसके गले को जोर से दबाया था जिसे हम लोगो के द्वारा छुड़ाने पर जय कुमार कर्ष वहॉ से भाग गया। और देखने पर पिताजी मृत अवस्था में पड़े थे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में मर्ग क्रमांक 41/22 धारा 174 जाफौ कायम कर पंचनामा कायवाही में लिया गया

प्रकरण में मृतक का पी.एम.रिपोर्ट कराने पश्चात्  आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक  204/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।          

विवेचना के दौरान आरोपी के द्वारा एक वर्ष पूर्व भी मृतक को घर बनाने की बात पर वाद विवाद करते डंडा से मारपीट किया था जमीन की बात पर से दोनों में अक्सर वाद-विवाद होने की बात सामने आई।       

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल नवागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी  जय कुमार उम्र 30 वर्ष निवासी पेंड्री को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर दबिश देकर गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 25.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक कमल किशोर महतो, प्रधान आर मिथुन भास्कर, श्रवण खूंटे आर सोमनाथ कैवर्त, कैलाश यादव, तेरस साहू फूलचंद जाहिर्रे का सराहनीय योगदान रहा।