राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर मरीजों को किया गया सेल्फ केयर किट का वितरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा जिला मुख्यालय से जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी.जी.कुलवेदी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा के नेतृत्व में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्ड व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला कर मरीजों को सेल्फ केयर किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कुल 18 हाइड्रोसिल मरीजों का ऑपरेशन हुआ। साथ ही फाइलेरिया मरीजों को मॉर्बिडिटी मैनेजमेंट के तहत सेल्फ  केयर किट का वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी द्वारा फाईलेरिया मरीजों को रोग प्रबंधन के लिए विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया ताकि मरीज नियमित रोग प्रबंधन कर सके। उक्त कार्यशाला में बताया गया कि संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फाईलेरिया (हाथी पांव) रोग संक्रमण होता है। विकासखण्ड स्तर पर फाईलेरिया उन्मूलन करने के लिए ग्राम उप.स्वा. केन्द्र, प्राथ.स्वा.केद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार गतिविधि किया गया। गंदा पानी, नाली तथा तालाब, डभरी जहां जलकुम्भी पाए जाते हैं, उन जल स्त्रोतों में क्यूलेक्स मच्छर अधिक पनपते है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन के समन्वय से मच्छर लार्वा स्त्रोत नियंत्रण गतिविधि किया जा रहा है। जिससे बीमारी का रोकथाम एवं नियंत्रण समय पूर्व किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई के फाइलेरिया रोग कृमि जनित रोग है इससे बचाओ करने कृमि नाशक गोलीअल्बेंडाजोल के साथ डीईसी की गोली वर्ष में एक बार लेनी होती है। इससे शरीर में मौजूद कृमिनाश हो जाते हैं। इस वर्ष सामूहिक दवा वितरण करने नई पहल किया जाएगा। अल्बेडाजोल डीईसी के साथ आइवरमेक्टिन की गोलियां दिया जाना है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!