जशपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

July 27, 2022 Off By Samdarshi News

जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत प्रशिक्षण की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में जिला कौशल विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत के अंतर्गत हुनर मंद युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए है। ताकि युवा रोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने शासकीय आई टी आई एवं सम्मिलित अन्य शासकीय विभागों को जल्द ही वीटीपी के रूप में पंजीकृत होने के निर्देश दिए। उन्होंने  जिले के गौठानों में भी मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्रारम्भ करने के लिए कहा। समस्त पंजीकृत वीटीपी को गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण संचालन एवं प्रशिक्षण उपरांत हितग्राहियों को  रोजगार, स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री प्रकाश यादव, प्राचार्य लाईवलीहुड कॉलेज, शासकीय एग्रीकलचर कॉलेज,  आईटीआई आरा, शासकीय अधिकारी पत्थलगांव वीटीपी अबिनाश इन्टरप्राईजेस प्राइवेट  लिमिटेड एवं  मत्स्य, कृषि, टसर, पशुधन विभाग  विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित थे। कलेक्टर ने  बैठक में विभाग  अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से जुड़े अन्य गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।