सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़की से संपर्क कर अश्लील विडियो बनाकर ब्लैकमेल करने एवं धमकी देने वाले फरार दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

July 30, 2022 Off By Samdarshi News

दूसरे आरोपी इरसाद आलम निवासी-डंगालपाड़ा थाना व जिला-ठुमका (झारखण्ड) को दिनांक 29-07-2022 को सिटी कोवताली जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रथम आरोपी राहुल प्रसाद, प्रिंस चौक सिमडेगा (झारखण्ड) को दिनांक 28-07-2022 को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है

आरोपियों के विरूद्ध थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 232/2022 धारा 354(क), 506-बी, 509-ख, 201 भादवि., 67-बी, आई.टी. एक्ट एवं 11, 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

थाना-सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली प्रार्थिया ने दिनांक 15-07-2022 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसका राहुल प्रसाद द्वारा सोषल मीडिया इंस्टाग्राम के माध्यम से वर्ष 2021 में संपर्क हुआ, प्रार्थिया के साथ आरोपी द्वारा जबरदस्ती ब्लैकमेल कर उसका अश्लील फोटो/वीडियो ले लिया एवं धमकी देते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना-जशपुर में धारा 354(क), 506(बी), 509(ख) भादवि. 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं 11, 12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर दबिष देकर आरोपी राहुल प्रसाद को उसके निवास से अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया एवं पूछताछ पर आरोपी राहुल द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी राहुल प्रसाद उम्र 24 वर्ष निवासी प्रिंस चौक सिमडेगा (झारखण्ड) को दिनांक 28-07-2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।       

इस प्रकरण का दूसरा आरोपी इरसाद खान जो पीड़िता को बहला फुसलाकर अश्लील वीडियोे बनाकर प्रथम आरोपी राहुल प्रसाद को विडियो एवं फोटो भेज दिया गया था, फरार चल रहा था। उक्त दूसरा आरोपी इरसाद खान को विवेचना कार्यवाही के दौरान प्रकरण सदर के आरोपी के लोकेशन के आधार पर उसके सकूनत जाकर दबिश देकर डंगालपाड़ा थाना व जिला ठुमका (झारखण्ड) से आरोपी इरसान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी इरसाद द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 29-07-2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर एवं उनके टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।