अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
August 3, 2022चौकी–हरदीबाजार, थाना–कुसमुंडा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 333/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा
पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु निजात अभियान के अंतर्गत सभी किस्म के नशीले पदार्थों व अवैध नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में दिनांक 02 अगस्त 2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झांझ निवासी छेदीलाल चौहान अपने घर के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। जिसकी सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर छेदीलाल चौहान पिता संतराम चौहान उम्र 59 वर्ष साकिन झांझ, चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुण्डा के कब्जे से प्लास्टिक के जरीकेन में भरी कुल 12 लीटर हाथ भट्ठी की बनी महुआ शराब कीमत 1,200/- रूपये व बिक्री रकम 200/- रूपये को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, प्रधान आरक्षक 351 ओमप्रकाश बैस, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 806 प्रफुल्ल साहू, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, आरक्षक 172 गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।