मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह का पत्थलगांव पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 05 मोटर सायकल की गई जप्त,

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में इस्तगाशा क्रमांक 02/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ./379, 411, 34 भा.द.वि. के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

पत्थलगांव पुलिस को दिनांक 02 अगस्त 2022 के प्रातः मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी अजीत कुजूर ग्राम जुनापारा पत्थलगांव एवं एक अपचारी बालक द्वारा क्षेत्र में संयुक्त रूप से मिलकर 05 मोटर सायकल चोरी करके अपने-अपने घर में 03 मोटर सायकल को रखे हैं एवं 02 मोटर सायकल को अजय चौहान एवं सालिक तिर्की को बेच दिये हैं।

पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पता तलाश कर आरोपी अजीत कुजूर एवं एक अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया। जिसके उपरांत आरोपियों से तीन मोटर सायकल जप्त किया गया एवं अजय चौहान एवं सालिक तिर्की को चोरी की एक-एक मोटर सायकल बिक्री करना बताने पर अजय चौहान एवं सालिक तिर्की को पता-तलाश कर हिरासत में लिया गया एवं उनसे भी 02 मोटर सायकल जप्त किया गया।

दिनांक 02 अगस्त 2022 को तीन आरोपियों 1. अजीत कुजूर उम्र 27 साल निवासी जुनापारा पतरापाली थाना पत्थलगांव 2. अजय चौहान उम्र 40 साल निवासी पण्डरीपानी दर्रापारा थाना पत्थलगांव 3. सालिक तिर्की उम्र 58 साल निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव थाना पत्थलगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड जशपुर के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मोटर सायकल जप्त करने की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मल्लिका तिवारी थाना प्रभारी पत्थलगांव, हायक निरीक्षक विपिन किशोर केरकेट्टा, आरक्षक 169 पवन पैंकरा एवं आरक्षक 225 सुरेन्द्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!