जशपुर जिले में विश्व आदिवासी दिवस हर्ष और उल्लास से मनाया गया, 19 विशेष पिछड़ी जनजाति युवाओं को तिलक लगाकर मुंह मीठा करके माला पहनाकर नियुक्ति पत्र सौंपा गया

Advertisements
Advertisements

अब तक 18949 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, 2948 सामुदायिक वन अधिकार पत्र और 386 वन संसाधन अधिकार पत्र दिया गया

अंत्यावसायी विभाग द्वारा एक हितग्राही को टेªक्टर ट्राली और 6 हितग्राहियों को 24.63 लाख का ऋण वितरण किया गया

छत्तीसगढ़ शासन ने आदिवासी संस्कृति उनकी धरोहर को संरक्षित करने का सराहनीय कार्य किया-विधायक विनय भगत

आदिवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और रोजगार की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है- कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां निवास कार्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित ’आदि विद्रोह’ एवं 44 अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। उन्होंने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी आदिवासी महापुरूषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवासियों की अहम भूमिका रही है। हम आदिवासी संस्कृति को सहजने का काम कर रहे है। मलेरिया में 65 प्रतिशत की कमी आई है। आदिवासी अंचल में हमने मलेरिया से निपटने के लिए अभियान चलाया है। कार्यक्रम में इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव तथा श्री शिशुपाल सिंह सोरी, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति के के सचिव श्री डी.डी. सिंह, आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टोरेट मंत्रणा सभाकक्ष में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वर्चुअल के माध्यम से जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री जितेन्द्र उपाध्याय, पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर आदिवासी विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री मनकुमार राम, आदिमजाति विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.के. राजपूत, श्री सूरज चौरसिया, श्री अजय गुप्ता, जनप्रतिनिधि, आदिवासी भाई बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विधायक श्री विनय भगत एवं कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के युवाओं को  तिलक लगाकर, मुंह मीठा करते हुए माला पहनाकर नियुक्त पत्र सौंपा। आज जिला प्रशासन द्वारा 667 वन अधिकार पत्र एवं ऋण पुस्तिका, 15 सामुदायिक वन अधिकार पत्र,114 वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण किया गया। अब तक कुल 18949 व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, 2948 सामुदायिक वन अधिकार पत्र एवं 386 वन संसाधन अधिकार पत्र दिया गया है।  19 पहाड़ी कोरवा शिक्षित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिसमें 8 सहायक ग्रेड 03 है। 10 सहायक शिक्षक, 01 ड्रेसर ग्रेड 02 के पद पर नियुक्ति दिया गया है।  वन अधिकार पत्र धारकों के भूमि पर विकास कार्य के लिए वर्ष 2022-23 में मनरेगा से 3121 कार्य के लिए 22.36 करोड़ की राशि स्वीकृति, कृषि एवं उद्यानिकी से 94 हितग्राही को 2.10 लाख की स्वीकृति,  क्रेडा व वन विभाग द्वारा 84 हितग्राहियों के लिए 74.86 लाख की स्वीकति दी गई।

विधायक विनय भगत ने सभी को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासियों की संस्कृति, सभ्यता और उनकी प्राकृतिक धरोहर को सहजने का सराहनीय कार्य कर रही है। विशेष पिछड़ी जनजातियों एवं पहाड़ी कोरवा परिवारों के बच्चों को रोजगार मिले इसके लिए 9623 पद स्वीकृत किए गए है। और उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सार्थक कार्य किया जा रहा है। जशपुर जिले में भी 816 पद स्वीकृत किया गया है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज उनको नियुक्ति पत्र दिया गया है। उन्होंनें कहा कि 65 प्रकार की वनोपज की खरीदी करके आदिवासी भाई बंधुयों को आर्थिक सहायता कर रही है। देवगुड़ी को भी संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। गरीब मजदूर किसान आदिवासी भाई बंधु और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। आदिवासियों की संस्कृति और त्यौहारों को बढ़ावा देने के लिए विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर छत्त्तीसगढ़ शासन ने अवकाश का भी लाभ दिया है।

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनांए देते हुए कहा कि सभी जिलों में आदिवासियों के स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके उथान के लिए कार्य किया जा रहा है। दूरस्थ अंचल के बच्चों को अच्छी शिक्षा का लाभ मिले इसके के लिए आश्रम छात्रावास में प्रवेश दिलाया जा रहा है। उन्होंने शाला त्यागी बच्चों को स्कूलों में शत प्रतिशत प्रवेश दिलाने कहा है। विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं को संरक्षित करने के लिए उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वनो को बचाने के लिए सार्थक प्रयास करें। महुआ चुनने के लिए जंगलों में आग न लगाएं। एक पेड़ को बड़ा होने में कई वर्ष लगते है और काटने के लिए बस थोड़ा ही समय लगता है। पर्यावरण के सरंक्षण व संवर्धन के लिए पेड़ों की रक्षा अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने आदिवासी परिवार के महिलाओं को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाएं चार बार अपना स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाएं। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर डॉक्टरों से संपर्क करें और स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर ही प्रसव करवाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, रोजागर पर विशेष ध्यान देकर कार्य कर रही है।

पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सब को संकल्प लेने की आवश्यकता है और अपनी संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करके रखना होगा। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आज का युग सूचना क्रान्ति का युग है सभी को सोशल मीडिया और जमीन की ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहने की सलाह दी और जालसाजों की जानकारी पुलिस विभाग को देने के लिए कहा।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने का सार्थक कार्य किया जा रहा है और लोगों को छत्तीसगढ़ शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। आदिमजाति विभाग के सहायक आयुक्त बी.के.राजपूत ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए दी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!