आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी पति हुआ गिरफ्तार, आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में जेल
August 16, 2022आरोपी के विरूद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 52/22 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध
आरोपी को थाना बम्हनीडीह पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा जिले के थाना बम्हनीडीह के मर्ग क्रमांक 04/22 धारा 174 जा.फौ. की जांच में पाया गया कि मृतिका का पति अजय शर्मा उम्र 49 वर्ष अपने पत्नी को मारपीट कर प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान होकर मृतिका द्वारा अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करना पाये जाने पर आरोपी पति के विरूद्ध थाना बम्हनीडीह में अपराध क्रमांक 52/22 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवाहिता की आत्महत्या जैसा गंभीर प्रकरण होने से मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल बम्हनीडीह पुलिस द्वारा आरोपी के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी पति अजय शर्मा निवासी सोंठी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
आरोपी पति अजय शर्मा उम्र 49 वर्ष निवासी सोंठी थाना बम्हनीडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी की गिरफ्तारी एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक – सुनीता नाग बंजारे, सहायक उप निरीक्षक – संतोष बंजारे, प्रधान आरक्षक – रोहित नेताम एवं आरक्षक – लक्ष्मीनारायण कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।