विधानसभा निर्वाचन 2023: आचार संहिता के उल्लंघन पर जशपुर के भाजपा प्रत्याशी को नोटिस
November 10, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुरनगर : रिटर्निंग आफिसर 12- जशपुर ने जशपुर तसील के प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी श्रीमती रायमुनी भगत को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया गया है।
रिटर्निंग आफिसर 12- जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी श्रीमती रायमुनी भगत द्वारा प्रस्तुत आवेदन के अन्तर्गत चुनाव प्रचार प्रसार हेतु वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् नियमानुसार कार्यालयीन आदेश के तहत् प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी श्रीमती रायमुनी भगत को उक्त प्रचार-प्रसार हेतु वाहन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति प्रदान की गई है। परंतु उनके द्वारा उक्त स्थान पर नुक्कड़ नाटक (सांस्कृतिक कार्यक्रम) आयोजित किया गया जिसकी अनुमति उनके द्वारा नहीं ली गई है, जो अनुमति आदेश के शर्तों तथा आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।उनका यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के पूर्णतः विपरीत है। इस संबंध में रिटर्निंग आफिसर 12- जशपुर ने प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी श्रीमती रायमुनी भगत को जवाब तत्काल प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है साथ ही समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं किये जाने की दशा में प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी श्रीमती रायमुनी भगत के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।