जशपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का किया निरीक्षण
August 16, 2022कलेक्टर और एसपी ने बंदियों की समस्या सुनी और प्राथमिकता से समाधान किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री डी रविशंकर ने जिला जेल जशपुर का निरीक्षण किया और बंदियों को आजादी के अमृत महोत्सव संबंध में जानकारी दी।
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 11 से 17 अगस्त तक सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा फहरा रहें हैं और देशभक्ति की भावना का संदेश दे रहे हैं हर घर तिरंगा अभियान में जनप्रतिनिधियों के साथ आमजनता भी अपनी अपनी सहभागिता बढ़चढ़ कर दे रही है। कलेक्टर और एसपी ने बंदियों की समस्या सुनी और उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया।