जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में आए दिव्यांग नेत्रहीन को पहुँचायी त्वरित सहायता, दिव्यांग श्याम सुंदर दास का तत्काल बनाया गया आयुष्मान कार्ड

Advertisements
Advertisements

आयुष्मान कार्ड पाकर हितग्राही ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकास खण्डों से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में प्रशासन से सहयोग की आस लगाए आए जशपुर के डूमरटोली निवासी दिव्यांग नेत्रहीन श्याम सुंदर यादव की परेशानी को कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गंभीरता से सुना, दिव्यांग ने बताया कि उसका आयुष्मान कार्ड नही बना है जिससे वह निःशुल्क ईलाज का लाभ नहीं ले पा रहा साथ ही उसने आर्थिक सहायता की भी मांग की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को श्याम सुंदर का तत्काल आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दिव्यांग श्याम सुंदर का आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं कलेक्टर द्वारा हितग्राही को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। साथ ही हितग्राही को आर्थिक सहायता पहुँचाने हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ भी प्रदान करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड पाकर  दिव्यांग श्याम सुंदर ने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।


Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!