समपार फाटक क. 406 तरेसर गेट पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा
August 16, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
रायपुर रेल मंडल के सिलयारी–मांढर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक कमाक 406 (किमी.807/07-09 अप लाईन) तरेसर गेट पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य दिनांक 17.08.2022 को रात्रि 09:00 बजे से आगामी आदेश तक जो कि सामान्यतः दिनांक 19.08.2022 को सुबह 06:00 बजे तक समपार फाटक पर सड़क आवागमन बंद रहेगा ।
समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं । रेल प्रशासन सभी से सहयोग की आशा करता है।