पशु के साथ क्रूरता करने वाले फरार पाँच आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

पशु के साथ क्रूरता करने वाले फरार पाँच आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

August 16, 2022 Off By Samdarshi News

प्रकरण में सम्मिलित पाँच आरोपियों को पूर्व में दिनांक 12 अगस्त 22 को भेजा जा चुका है न्यायिक रिमाण्ड में

आरोपियों के विरूद्ध थाना हसौद द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत की गई है कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

प्रार्थी शिवकुमार यादव उम्र 20 वर्ष निवासी भेड़ीकोना थाना मालखरौदा द्वारा थाना हसौद में दिनांक 10 अगस्त 22 को ग्राम लालमाटी निवासी राहुल खुंटे, कमल किशोर खुंटे एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा इसके पशु के साथ क्रूरता करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना हसौद में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 124/2022 धारा 429 भादवि, छ. ग. कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 4,10,11 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 44 के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया था।

प्रकरण के आरोपी ऋषि डहरे, किरण कुमार जाटवर, कमलकिशोर खुंटे, कुलदीप टंडन एवं राहुल खुंटे को पूर्व में दिनांक 12 अगस्त 22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जा चुका है।

प्रकरण में सम्मिलित आरोपी 1. हरीप्रसाद खुंटे उम्र 48 वर्ष 2. श्याम कुमार खुंटे उम्र 35 वर्ष 3. विनोद कुमार बंजारे उम्र 36 वर्ष 4. पुनीराम बघेल उम्र 62 साल वर्ष एवं 5. राकेश कुमार खुंटे उम्र वर्ष सभी निवासी लालमाटी थाना हसौद घटना दिनांक से गिरफ्तारी के डर से फरार थे जिनको दिनांक 16 अगस्त 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक योगेश पटेल, सहायक उपनिरीक्षक लखपति प्रधान, सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र शुक्ला, प्रधान आरक्षक-पुरन लाल कैवर्त, आरक्षक-मिरीश साहू, घनश्याम पाण्डेय, मनोज कोसले, अरूण चन्द्रा, जयपाल कंवर, घनश्याम टण्डन, शिवगोपाल रात्रे एवं बृजमोहन नेताम का विशेष योगदान रहा।