कल रात जशपुर पुलिस की जुआरियों के खिलाफ हुई बड़ी कार्यवाही, भारी रकम बरामदगी के साथ वाहन और मोबाईल हुए जप्त, जाने विस्तार से………..

Advertisements
Advertisements

थाना बागबहार एवं थाना पत्थलगांव की संयुक्त कार्यवाही से जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

आरोपियों से नगदी रकम 5 लाख 35 हजार रूपये, 23 नग एंड्रायड मोबाईल, 4 नग कीपेड मोबाईल, 4 चारपहिया वाहन, 1 मोटर सायकल, 6 गड्डी ताश-पत्ती बरामद

सागर जोशी, समदर्शी न्यूज ब्यूरो

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग जशपुर की नशे एवं सामाजिक अपराध रोकने की दिशा में निरंतर किये जा रहे प्रयासों से परिणाम निकलने शुरू हो गये है। एक ओर जहां गांजा की बड़ी खेप पकड़ में आ रही है वही सामाजिक अपराध जुआ का भी बड़ा सामुहिक मामला दो थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पकड़ा गया है। इस कार्यवाही से निश्चय ही जुआरियों में खौफ पैदा होगा और इस सामाजिक बुराई में कुछ कमी आयेगी।

कल रात पुलिस की हुई बड़ी कार्यवाही के बारे में विस्तार से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार शुक्रवार की दरम्यानि रात्रि गस्त के दौरान लगभग 12ः15 बजे थाना प्रभारी बागबहार निरीक्षक जनकराम कुर्रे को मुखबीर से सूचना मिली की त्रिकुटी चौक लुड़ेग के बगईझरिया थाना बागबहार में रोड किनारे लाईट में भारी मात्रा में व्यक्ति एकत्रित होकर जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी बागबहार द्वारा थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक संतलाल आयाम को सूचना देते हुये घेराबंदी के लिये आने हेतु कहा गया।

थाना पत्थलगांव एवं बागबहार की संयुक्त टीम द्वारा उक्त जुआ खेल रहे स्थान पर चारो ओर से घेराबंदी की जाकर रेड कार्यवाही करने पर 6 अलग अलग फड़ से आरोपीगण 1-रामजीवन राठिया 2-अरूण राय 3-सत्यनारायण महेश्वरी 4-जुवेल राम 5-राहुल गुप्ता 6-कृपा राम 7-निरंजन यादव 8-राम साय 9-आकाश एक्का 10-दिनेश 11-अमित कुमार 12-जगेसवर यादव  13-मनिन्द्र सिंह भाटिया 14-भारतलाल लकड़ा 15-राजू गुप्ता 16-शिबु ठाकुर 17-प्रेम गुप्ता 18-रेशम लाल पैंकरा 19-हेमराज सिंह  20-राजकुमार मण्डल 21-चंद्रशेखर बेहरा 22-सुशील हरिवंशी 23-नवनीत तिवारी 24-सूरज अग्रवाल 25-ओमप्रकाश मानिकपुरी 26-रोहित यादव 27-सारस राम  28-दीपक बेहरा 29-संतोष बेक 30-ललित चौहान 31-सुभाष राम 32-जितेन्द्र सोनी को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से नगदी रकम 5 लाख 35 हजार रूपये, 23 नग एंड्रायड मोबाईल, 4 नग कीपेड मोबाईल, 4 चारपहिया वाहन(स्कार्पियो, हुडई क्रेटा, बोलेरो, अल्टो), 1 मोटर सायकल, 6 गड्डी ताशपत्ती बरामद किया गया।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना बागबहार में अपराध क्रमांक 115-120/2021 धारा 13 जुआ एक्ट के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक जनकराम, निरीक्षक संतलाल आयाम, उप निरीक्षक ललित नेगी, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक भोज कुमार साहू, प्रधान आरक्षक नसरूद्दीन खान, आरक्षक संतु यादव, आरक्षक, आरक्षक की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!