जनसुनवाई रद्द होने के पीछे विधायको की पहल नहीं, बल्कि जनता का डर है – सांसद गोमती साय

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/फरसाबहार

जशपुर जिले के विकासखंड बगीचा के पकरीटोली में बॉक्साइट उत्खनन के लिए 22 सितंबर को होने वाली जन सुनवाई को प्रदेश सरकार ने स्थगित कर दिया है।

जिस पर सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि जनसुनवाई रद्द होने के पीछे विधायको की पहल नहीं, बल्कि जनता का डर है। जनता का विरोध और जबरदस्त जनाक्रोश देखते हुए सरकार डर गई और सरकार को पीछे हटना पड़ा। श्रीमती साय आगे कहा कि मुख्यमंत्री, सरकार और विधायको को जनभावना की फिक्र होती तो जनसुनवाई की तारीख ही तय नहीं की जाती। बॉक्साइड माइंस कम्पनी को जिले के विधायक स्थापित करने के फिराक में थे लेकिन जब जिले की जनता और भाजपा ने इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया तो सरकार डर गई और आनन फानन में जनसुनवाई स्थगित कर दी गयी ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!