अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस नें 17 लीटर महुवा शराब के साथ किया गिरफ्तार
August 29, 2022आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपियों के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
ग्राम पुरैना निवासी घनश्याम केंवट द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ आरोपी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार ग्राम बोकरामुड़ा निवासी पवन कुमार केंवट कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल चौकी पंतोरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आरोपी के 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी घनश्याम केंवट निवासी ग्राम पुरैना एवं पवन कुमार केंवट निवासी बोकरामुड़ा को दिनांक 29.08.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उनि कामिल हक, सउनि गिलेटबीन कुमार, प्र.आर. लखेश्वर सिंह कंवर, आर. सिदार सिंह पैकरा, आनंद कंवर, शशीकांत कश्यप, संदीप मरावी एवं माधोलाल उजीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।