लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह करने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, जाने क्यों कराई उसने झूठी रिपोर्ट और क्यों हुई उस पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ? पढ़ें पूरा मामला…………!

Advertisements
Advertisements

सरपंच चुनाव का कर्ज होने एवं भाई के ईलाज के लिए पैसे की तंगी होने के कारण गढ़ी गई लूट की झूठी कहानी

आरोपी के विरूद्ध शांति भंग करने के अंदेशा पर धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दिनांक 01 सितंबर 22 को शिवकुमार भारद्वाज निवासी अंडी थाना मालखरौदा के द्वारा डायल 112 एवं पुलिस चौकी अडभार को सूचना दिया गया था कि वह रात्रि में करीबन 09:30 बजे अंडी से अपने ससुराल छतौना मोटर सायकल से जा रहा था। जैसे ही ग्राम हरदी पुल नहर पार के पास पहुंचा था, उसी समय दो मोटर सायकल पर 06 नाकाबपोश व्यक्ति आकर प्रार्थी से मारपीट कर उसके पास रखे 43,000/- रूपये लूटकर भाग गये।

मामला लूट जैसे प्रकरण का होने के कारण मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चौकी अड़भार पुलिस द्वारा तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए जांच कार्यवाही शुरू किया गया। प्रार्थी से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी शिव कुमार भारद्वाज द्वारा बताया गया कि वह पिछले पंचायत चुनाव में सरपंच पद का उम्मीदवार था। चुनाव हारने से उसके ऊपर कर्ज हो गया था, साथ ही उसका छोटा भाई मानसिक रूप से बीमार है, जिस कारण उसका भाई घर के बच्चों से मारपीट करता है। प्रार्थी के घर परिवार वाले उसके छोटे भाई के ईलाज में पैसा खर्च करने से मना करते है, इस डर के कारण अपने छोटे भाई के लिए ईलाज के लिए व्यापार में कमाये हुये पैसे को लूट हो जाने का झूठी सूचना पुलिस को देना एवं लूट नहीं होना बताया गया।

लोगों एवं ग्रामीणों द्वारा शिव कुमार भारद्वाज से तुम लूट की झूठी सूचना देकर लोगों में डर भय पैदा कर अशांति माहौल पैदा कर दिये हो, बोलने पर शिव कुमार भारद्वाज उन पर आक्रोशित होकर मारपीट करने पर उतारू हो जाने से संज्ञेय अपराध घटित हो जाने के अंदेशा पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शिवकुमार भारद्वाज निवासी अंडी के विरूद्ध दिनांक 02 सितंबर 22 को धारा 151 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!