पोषण जागरूकता के लिए राजधानी में निकली साइकिल रैली : रायपुर में मरीन ड्राइव से रैली निकालकर सही पोषण देश रोशन और गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ का दिया गया संदेश

Advertisements
Advertisements

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती भेंड़िया,महिला आयोग की अध्यक्ष  डॉ.नायक और विधायक श्रीमती अनिता शर्मा हुईं शामिल

पोषण जागरुकता रथ को रवाना किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

महिला एवं बाल विकास विभाग  मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की अगुआई में पोषण जागरुकता के लिए सही पोषण देश रोशन और गढ़बो सुपोषित छत्तीसगढ़ के संदेश के साथ आज सुबह राजधानी रायपुर में मरीन ड्राइव से  साइकिल रैली  निकाली गई । रैली में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ.किरणमयी नायक, विधायक धरसीवां श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में यूनिसेफ, एन.एस.एस., रायडर्स ग्रुप के सदस्य शामिल हुए । इस अवसर पर श्रीमती भेंड़िया ने पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पोषण शपथ दिलाई। लगभग 5-6 किलोमीटर की परिधि में यात्रा कर साईकिल रैली पुनः मरीन ड्राईव में समाप्त हुई।  पोषण माह अंतर्गत आयोजित इस साइकिल रैली का आयोजन महिला बाल विकास द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से किया गया था।

उल्लेखनीय है कि कुपोषण एवं एनिमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने तथा सुपोषित भारत की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!